अनुराग कश्‍यप के खिलाफ पायल घोष के आरोप सही हैं : रूपा दत्‍ता

2020-09-22 4

दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? क्या अनुराग कश्यप की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर एक्‍ट्रेस रूपा दत्‍ता ने कहा, पायल घोष के आरोप बिल्कुल सही हैं. अनुराग का बात करने का तरीका सही नहीं है. अनुराग कश्यप से 2014 में मेरी बात हुई थी. मैं यह बोलने आई हूं कि पायल के आरोप सही हो सकते हैं क्योंकि अनुराग कश्‍यप के बात करने का तरीका अच्‍छा नहीं था. उसने तब कहा था कि ऐसे ही बात करता हूं और इसे एन्ज्वाय करता हूं. #Betiyon_ko_Insaaf #Desh_For_Disha #DeshKiBahas #AnuragKashyap