दिशा-पायल से नाइंसाफी पर चुप क्यों हैं बॉलीवुड के बड़े लोग? क्या अनुराग कश्यप की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर लेखक शेफाली वैद्य ने कहा, मैं ये नहीं कहूंगी कि पायल घोष ने एकदम सही बोला है. अनुराग कश्यप का बयान सरासर गलत है क्योंकि 2014 में वो तरुण तेजपाल पर रेप के आरोप के बाद सामने आए थे और कहा था कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. वो लड़की झूठी है.
#Betiyon_ko_Insaaf #Desh_For_Disha #DeshKiBahas #AnuragKashyap