Desh Ki Bahas : क्‍या अनुराग कश्‍यप की गिरफ्तारी होगी?

2020-09-22 7

देश की बेटी दिशा सालियान की मौत एक पहेली बन गई. मुंबई पुलिस की आत्‍महत्‍या बताकर उसकी फाइल बंद कर दी. हालांकि न्‍यूज नेशन की रिपोर्ट को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट से दिशा सालियान केस की सीबीआई जांच की मांग की गई है. उधर, अनुराग कश्‍यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष भी न्‍यूज नेशन के जरिए अपना दर्द बयां कर रही हैं. बड़ा सवाल उन हस्‍तियों की खामोशी पर उठते हैं जो नारी सशक्‍तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं पर जब बारी बॉलीवुड की डर्टी पिक्‍चर की आती है तो वे खामोश हो जाते हैं. #Betiyon_ko_Insaaf #Desh_For_Disha #DeshKiBahas #AnuragKashyap