6 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला ताजमहल का दरवाजा, देखने पहुंचे टूरिस्ट

2020-09-22 68

कोरोना काल ने की वजह से देश में पब्लिक प्लेस काफी समय से बंद चल रहे हैं.... इनमें मंदिर, स्कूल, पर्यटन स्थल आदि शामिल है.... लेकिन गृहमंत्रालय द्वारा जारी किये लॉकडाउन 4.0 के दौरान अब सब कुछ धीरे-धीरे खोला जा रहा है.... इस बीच आगरा का ताजमहल 6 महीने बाद खोल गया है...