अब गरोठ सुवासरा भी रुकेगी इंदौर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 02415-02416। इनका सुवासरा एवं गरोठ में ठहराव स्वीकृत क्षेत्र में उठा था विरोध लोगों की मांग के बाद सांसद सुधीर गुप्ता ने लिखा था रेल मंत्री को पत्र।वापस से फिर शुरू हुआ सुवासरा और गरोठ में इंटरसिटी का स्टॉपेज।