अस्पताल के इंकार के बाद सामने आया एक और वीडियो, डॉक्टर गुहार लगाते आए नजर

2020-09-21 109

यूनिक अस्पताल में शव के चूहे द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आने के बाद जहां प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, वही अस्पताल लापरवाही से अपना पल्ला झाड़कर बचने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें यूनिक हॉस्पिटल इंदौर के एक डॉक्टर मृतक के परिजन से गुहार लगा रहे हैं कि हम आपके बाबूजी के इलाज का पूरा पैसा माफ कर देंगे लेकिन जो गलती अस्पताल से हुई है उसके लिए आप हमें माफ कर दीजिए। परिजन कह रहे हैं कि हमको पैसे माफ करवाने की मंशा नहीं है। आप एक काम करिए कि जिस कंडीशन में बाबूजी की बॉडी हमको मिलनी चाहिए थी हमको उस कंडीशन में आप दे सकते हैं क्या यह बताइए। आपके अस्पताल में इंसानियत शर्मसार हो गई है कि एक बुजुर्ग की बॉडी को इतनी जगहों पर चूहों ने कुतर डाला है। पैर की उंगली से लेकर के आंखों तक कान एवं उनके गुप्तांग सभी जगहों पर चूहों ने बॉडी को कतर दिया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है।

Videos similaires