न्याय न मिलने पर पलायन को मजबूर ब्राह्मण परिवार

2020-09-21 1

औरैया शहर के जलौन रोड पर रहने वाले हरिओम शुक्ला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली मधु गौतम जो भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष हैं। पिछले आठ साल से हमे और हमारे परिवार को लगातार परेशान कर रहें। हरिओम शुक्ला ने बताया कि मधू गौतम जो कि गली में अवैध तरीके से कब्जा किये है और गली में ही गदंगी फैकती है। इसका जब मैने विरोध किया तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा हरिजन का लगा दिया, जिससे मै बहुत परेशान हूँ। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायतीपत्र दे चुका हूँ पिछले आठ सालों से मै कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहा हूं, मेरी कही भी सुनवाई नही हो रही। 

Videos similaires