पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 मरीज मिले

2020-09-21 0

औरैया। जिले में कोरोना पर एक नजर अब तक लिये गये कुल सैम्पल - 38897, अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस - 36277, प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1458, अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -1996, अब तक ठीक हुये मरीज - 1636, सोमवार को पॉजिटिव निकले मरीज - 60, सोमवार को ठीक हुये मरीज -36, सोमवार को लिये गये सैम्पल - 1049, एक्टिव केसो की संख्या -341, मृत्यु केस - 19।