महापौर ने किया वेंडिंग स्थल पर पथ विक्रेताओं हेतु 92 दुकानों के निर्माण का लोकार्पण

2020-09-21 1

सोमवार को माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के द्वारा 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत नैनी जोन-5 में कॉटन मिल के सामने वेंडिंग स्थल पर पथ विक्रेताओं हेतु 92 दुकानों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नैनी जोन में 61 पथ विक्रेताओं का चिन्हित किया गया तथा उसमें से कुछ लोगो को 10000 रुपए लोन प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर ई. नीलम यादव पार्षद, दिलीप जायसवाल दीपू पार्षद, मुकेश भारती पार्षद प्रतिनिधि, दीपक कुशवाहा पार्षद, अनूप मिश्रा नामित पार्षद, रवि रंजन नगर आयुक्त प्रयागराज, रवि शंकर द्विवेदी टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य, दिलीप केसरवानी मंडल अध्यक्ष नैनी भाजपा, उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियंता, राजेंद्र प्रसाद जोनल अधिकारी जोन 5, वर्तिका सिंह पी.ओ. डूडा, रतन पांडे अवर अभियंता, गणेश गुप्ता, राजेंद्र साहू, अयोध्या प्रसाद, हरि कृष्ण तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, राकेश जयसवाल, रवि मिश्रा, रमेश केसरवानी मौजूद रहे। 

Videos similaires