बिजली विभाग के खिलाफ हिन्दू संगठनों का अनोखा प्रदर्शन
#lockdown #bijli vibhag #hindu sanghathan #anokha pardarshan #police
महोबा में विद्युत व्यवस्था से परेशान दर्जनों लोगों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। आज विश्व हिंदू महासंघ के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने विद्युत विभाग के एसडीओ को खड़ा कर पहले तो उनका टीका किया फिर फूलों की माला पहनाई और फिर एसडीओ के चरणों मे नारियल फोड़ उनकी आरती की । दरअसल पिछले एक माह से मुख्यालय की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है । विद्युत व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत की गयी लेकिन विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नही आया। जिसे लेकर आज प्रदर्शन किया गया है ।