मक्सी एवं गडोली के किसानों को बीमा राशि न मिलने को लेकर मक्सी कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

2020-09-21 18

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना के नेतृत्व में मक्सी के नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान पटेल लक्ष्मी नारायण लोधी पार्षद अनु भोपाली बद्रीलाल जी चिंतामन मंडलोई आधी ने सोमवार को किसानों के बीमा संबंधित समस्या को लेकर मक्सी नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मक्सी एवं गडरोली का बीमा राशि में नाम जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया एवं मक्सी एवं गडरोली के अज्ञात किसान भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसे भी वापस लेने की मांग को लेकर श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री दिनेश जैन को ज्ञापन सौंपा गया। 

Videos similaires