48 घंटे के भीतर एक ही थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से काटकर दूसरी हत्या

2020-09-21 10

यूपी के हमीरपुर जिले में 48 घंटे के अंदर फिर हुई एक खूनी वारदात ने जिले में सनसनी फैला दी,इस वारदात में दुकान के बाहर सो रहे एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी, पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में ले पूछ ताछ शुरू कर दी है और मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है वही मिर्तक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, फिलहाल 48 घंटे के भीतर एक ही थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गाँवो में हुई खुलेआम हत्या जैसी वारदातों से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा है !
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली के धनौरी गांव का है जहां रहने वाला पिंटू मोबाइल फ़ोन की दुकान चलाकर अपना भरण पोषण कर रहा रहा और दुकान के देख रेख के लिए वो अक्सर दुकान के बाहर ही सो जाया करता था ,लेकीन आज सुबह का उस शव बिस्तर में क्षति विक्षिप्त अवस्था मे पड़ा हुआ मिला,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी,मौके में पहुची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया है वही परिजनों की माने तो मृतक पिंटू का गांव के ही चंद्रशेखर राजपूत से विवाद हुआ था जिसके बाद उसने पिंटू को देख लेने की धमकी दी और पिंटू की दर्दनाक हत्या कर दी!
पुलिस ने गांव के चंद्रशेखर राजपूत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन मिर्तक के परिजनों का कहना है कि पुलिस उनकी सुनबाई न कर संदिग्ध भूमिका निभा रही है !
हमीरपुर जिले में 48 घंटे के अन्दर फिर एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी और पुलिस अभी तक दो दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा भी नही कर सकी है ऐसे में तो हमीरपुर जिले की राठ पुलिस की कार्यशैली में सवालिया निशान लगना लाजमी है क्योंकि दोनों हत्याये राठ कोतवाली क्षेत्र में हुई है और दोनों में कुल्हाड़ी को ही मौत का औजार बनाया गया है ।

Videos similaires