सांसद लालवानी ने इंदौर में ICU और वेंटिलेटर के 500 बेड की तत्काल व्यवस्था करने के मांग की

2020-09-21 83

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के अस्पतालों पर बढ़ते बोझ का मुद्दा दमदारी से संसद में उठाया और इंदौर के लिए मेडिकल सुविधाएं तत्काल देने की मांग की। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर और आसपास के जिलों की करीब 1.5 करोड़ आबादी की चिकित्सा के विषय में निर्भरता इंदौर पर है। इसलिए इंदौर के अस्पतालों पर भार लगातार बढ़ता जा रहा है। सांसद ने उज्जैन, मंदसौर, देवास, खंडवा, खरगौन, धार, झाबुआ आदि ज़िलों का नाम लेते हुए कहा कि यहां की आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंदौर पर निर्भर है, ऐसे में कोरोना के कारण इंदौर के अस्पतालों पर बोझ लगातार बढ़ रहा है। सांसद लालवानी ने सरकार से आईसीयू तथा वेंटीलेटर के 500 बेड की व्यवस्था तुरंत करने का निवेदन किया। साथ ही, इंदौर में एम्स की सुविधा देने या एमवाय हॉस्पिटल को एम्स की तरह अपग्रेड करने की मांग भी रखी है।


सांसद लालवानी ने रात 12:00 बजे इंदौर की स्थिति बयान करते हुए सुविधाएं देने की मांग की है। इस विषय में लालवानी जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात भी करेंगे। इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही आसपास के कई मरीज़ भी गम्भीर स्थिति में इंदौर पहुंच रहे हैं। ऐसे में सांसद ने इंदौर के आसपास के सांसदों से भी बैठक की और इंदौर की होम आइसोलेशन एप व अन्य सुविधाएं अपनाने के लिए भी कहा।

Free Traffic Exchange

Videos similaires