औरैया सपा का हल्ला बोल

2020-09-21 0

खबर औरैया जिले से हैं ।यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन का असर सभी तहसीलों में दिखाई दिया ।हजारों की संख्या में पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह और पूर्व सांसद प्रदीप यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष इरशाद में सपाइयों ने जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपने हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने प्रदेश सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए युवाओं के बेरोजगार घूमने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, कि सरकार सिर्फ खोखले वादे करते हुए युवाओं के साथ छलावा कर रही है आज गरीब किसान परेशान है और युवा बेरोजगार घूम रहा है। ऐसी सरकार को जब तक नहीं उखाड़ फेंका जाएगा। तब तक चैन से नहीं बैठा जाएगा। प्रदर्शन के बाद सपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।

Videos similaires