बहराइच जिले में थमने का नाम नही ले रहा यह अवैध धंधा

2020-09-21 3

बहराइच जिले में थमने का नाम नही ले रहा यह अवैध धंधा
#lockdown #avaidhdhandha #thamne ka nahi le raha naam #police
ताज़ा मामला बहराइच के थाना रानीपुर के गोबरहा इलाके से सामने आया है, जहां बेखौफ़ गोकसों ने गोकसी की घटना को अंजाम देकर हडक़म्प मचा दिया,, मामले का खुलाशा तब हुआ जब गांव के ग्रामीणों ने मौके पर घेराबंदी की तो सभी गोकस अपनी मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में प्रतिबन्धित मांस की खेप को छोड़ कर भाग खड़े हुए
इस घटना कांड से इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश कायम है, वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बरामद गाड़ियों व प्रतिबन्धित मांस को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Videos similaires