मदद के बाद ​लड़की ने सोनू सूद को कहा चिराग का 'जिन्न', एक्टर ने दिया ये रिप्लाई

2020-09-21 861

आरा। बिहार के आरा में रहने वाले उमा शंकर सहाय की 25 वर्षीय बेटी दिव्या सहाय एमकॉम की छात्रा है। दिव्या सहाय कई दिनों से पेट दर्द के कारण बीमार चल रही थी। परिजनों ने बेटी को एम्स में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लॉकडाउन की वजह से दिल्ली नहीं जा पाए। दिव्या की तबीयत ज्यादा खराब होते देख बड़ी बहन नेहा ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। नेहा ने सोनू को ट्वीट किया और मदद मांगी, जिसके बाद सोनू सूद और उनकी टीम ने तुरंत ऋषिकेश एम्स अस्पताल में बीमार छात्रा का इलाज करवाया। दिव्या अब ठीक है। नेहा ने ट्वीट कर सोनू सूद को धन्यवाद दिया और कहा, 'अभी तक चिराग से जिन्न निकलते सुना था, अब देख भी लिया।' इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई देते हुए कहा, 'चिराग से जिन्न नहीं, आम इंसान निकला है।'

Videos similaires