रेत का ट्रेक्टर फोड़ने को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, जांघ में गोली लगने से एक युवक घायल

2020-09-21 5

लहार थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ा सिजरोली गाँव में दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। विवाद का मुख्य कारण परिवार की पुरानी लड़ाई बताई जा रही है। जो सन 2012 से किसी जमीन को लेकर है। एक परिजन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पक्ष के सीपू सिंह द्वारा रेत से भरे ट्रेक्टर को फोड़ देने को लेकर विवाद पनपा। और पहले गाली गलौच फिर गोलियां बरसने लगी और जब गोली चल रही थी तब एक पक्ष के इंदल का लड़का सौरव पुत्र इंदल सिंह जादौन उम्र 28 बर्ष लहार से लौट रहा था। जो वहां से होकर निकला तो एक गोली उसकी जांघ में आकर धंस गयी और वह घायल हो गया। आनन फानन में 100 डायल सेवा एवम लहार पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 100 डायल सेवा से घायल को लहार अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया।

Videos similaires