अमेठी में हो रहे उत्पीड़न से तंग होकर महिला दरोगा सुधा वर्मा ने किया बड़ा खुलासा

2020-09-21 10

यूपी का वीवीआईपी जिला अमेठी में हो रहे उत्पीड़न से तंग होकर महिला दरोगा सुधा वर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। मैं नौकरी करने आई थी खुद को बेचने नहीं। आत्मसम्मान बचाने के लिए इस्तीफा दे रही हूँ एसपी को दिये गये शिकायत पत्र ने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह की खोल दी पोल।अमेठी पुलिस लेती है ऑनलाइन घूस, कराती है जानवरों का अवैध कारोबार। एक प्रधान के कहने पर कर दिया मेरा ट्रांसफर।

Videos similaires