183 दिनों बाद खुला संकटमोचन मंदिर का दरवाजा, इन चीज़ों को ले जाने पर है पाबंदी
#lockdown #183 din baad khula #sankatmochan mandir #bhakto ka laga tanta
वाराणासी. कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने और लाॅक डाउन लगने के चलते बंद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर के बाद अब संकट मोचन मंदिर भी पूरे 6 महीने बाद आम श्रद्घालुओं के दर्शन-पूजन के लिये खोल दिया गया। मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्घालुओं को प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन और कोविड से बचाव के प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। मंदिर में फूल और प्रसाद ले जाने की अनुमति नहीं है। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने कहा कि पूरे 183 दिन बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्घालुओं के लिये खोल दिये गए हैं। सभी को संक्रमण से बचाव की गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है।