दिल्ली -हाबड़ा रुट पर ट्रेनों में चोरी करने वाला 25 हजार ईनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार

2020-09-20 3

दिल्ली -हाबड़ा रुट पर ट्रेनों में चोरी करने वाला 25 हजार ईनामी अपराधी हुआ गिरफ्तार
#lockdown #Train meloot #Chori #25 hazar inami #apradhi #giraftar
मिर्ज़ापुर-जीआरपी ने दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों से यात्रियों के समान की चोरी करने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी शातिर चोर को किया गिरफ्तार।बिहार घर से जीआरपी ने गिरफ्तारी किया है।
मिर्ज़ापुर जीआरपी पुलिस ने दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों से यात्रियों के सामानों और मोबाइल की चोरी करने वाले 25 हजार रुपये के ईनामी चोर अमर कुमार मण्डल को गिरफ्तार किया।जीआरपी ने इसे इस शातिर को बिहार मुंगेर जनपद के इसके गाँव पड़िया से गिरफ्तार किया है।इससे पहले ग़ांव में कई बार जीआरपी दबिस दे चुकी है।मगर हर बार यह पुलिस के पहुचने से पहले ही चकमा दे कर भाग निकलता था।मगर इस बार पूरी तैयारी से गयी जीआरपी पुलिस ने इसे घर दबोचने में कामयाबी मिली।गिरफ्तारी के बाद मिर्ज़ापुर सिवल कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया गया।जीआरपी के मुताबिक यह चलती ट्रेन से यात्रियों के सामानों की चोरी करता था।इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से जीआरपी पुलिस लगातार दबिस दे रही थी।इस पर मिर्जापुर जीआरपी थाने में चार मुकदमा दर्ज किया गया है।जीआरपी इंस्पेक्टर उदय शंकर कुशवाहा का कहना है कि इस पर चार मुकदमे दर्ज है।प्रदेश में लगातर डीजी रेलवे के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में इसकी 25 हजार के इनामी अमर कुमार मण्डल की गिरफ़्तारी हुई है।तीन सालों से इसकी तलास थी।यह चलती ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी करता था।

Videos similaires