चोरी के मुकदमे में वांछित आरोपी अवैध शस्त्र कारतूस के साथ गिरफ्तार

2020-09-20 3

लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वांछित/वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन में थाना भीरा पुलिस मुअसं- 162/2019 धारा 379 IPC के वांछित अभियुक्त अजीत मौर्या पुत्र बांकेलाल नि. भवानीगंज थाना हैदराबाद की तलाश में थी कि मुखबिर की सूचना पर गोगावां चौराहे पर वांछित अभि. अजीत उपरोक्त को सुबह करीब 9:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद 12 बोर तमंचा व 1 अदद 12 बोर जिंदा कारतूस व 1 अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0 अजीत मौर्या के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Videos similaires