भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 53 लाख को पार कर 53,08,014 हो गया।
वहीं इस दौरान 1247 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 85,619 हो गई है। ब्राजील में अब तक 44,95,183 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,35,793 लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख 86 हजार 955 पहुंच गई है तथा 19,128 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,50,098 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,146 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलंबिया में इस वायरस से अब तक 7,50,471 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 23,665 है। वहीं, मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,88,954 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 72,803 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,57,627 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,857 हो गई है।