लखनऊ: समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा केंद्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

2020-09-20 4

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के परीक्षा केंद्रों का रविवार को औचक निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही स्मार्ट मॉनिटरिंग होती पाई गई। डीएम ने बताया कि जनपद के 121 परीक्षा केंद्रों पर आरओ एवं एआरओ की परीक्षा संपन्न कराई गई है। जनपद में कुल 57758 परीक्षार्थी शामिल हुए। आज आयोजित हुई आर0ओ0 व ए0आर0ओ0 परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश जय नारायण इंटर कॉलेज (के0के0सी0) पहुंचे और वहां उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, सीसीटीवी के माध्यम से हर क्लासरूम की मॉनिटरिंग को देखा। जिलाधिकारी ने विद्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी से सभी परीक्षा कक्षों की व्यवस्था को भी देखा।

Videos similaires