तिंछाफॉल घूमने गए चार युवक-युवतियों की कार नाले में बही, ग्रामीणों ने चारों को बचाया

2020-09-20 195

इंदौर से लगे तिल्लोर और तिंछा फाल के बीच हादसा हो गया। जहां तिंछा फाल की ओर से आ रही एक कार भारी बारिश के चलते नाले में बही। कार में 4 लोग सावर थे, जिनकी जान तिल्लोर गाँव के लोगो ने बचाई। मामला कंपेल चौकी के अंतर्गत आता है। जानकारी के अनुसार कार चालक को नहीं पता था कि आगे नाला है। इसके चलते वह काफी देर तक कोशिश करता रहा कि कार बाहर निकल जाए। ग्रामीण काफी देर तक कार चालक को आवाज देकर आगे नाला होने की जानकारी देते रहे। कांच बंद होने के कारण कार चालक को कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद ग्रामीण बहते पानी में ही कार सवार के पास पहुंचे और सभी को कार से बाहर आने को कहा। 

Videos similaires