ताजमहल के पीछे मेहताब बाग के पास 10 फुट अजगर निकलने से मचा हड़कंप

2020-09-20 12

आगरा। ताजमहल के पीछे महताब बाग के पास अचानक से करीब 10 फुट लंबा अजगर निकलने से पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। महताब बाग के पास सड़क पर 10 फुट लंबे अजगर को देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों के द्वारा अजगर को पकड़वाने के लिये वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को फोन कर सूचना दे दी गयी। काफी समय तक इंतजार किये जाने के बाद भी जब वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर नही पहुंची तो खुद कुछ लड़कों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।एक लड़का हाथ मे बड़ा लंबा डंडा लेकर मौके पर पहुंच गया और उसे पकड़ने का काम शुरू कर दिया।करीब आधा घण्टे से ज्यादा तक लड़को ने अजगर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की। तस्वीरो में आप साफ देख सकते हो किस तरह से एक अजगर को पकड़ने की ये सब लोग कोशिश कर रहे हैं।आधा घंटे से ज्यादा समय तक पकड़ने का प्रयास किया गया तब कहीं जाकर आखिकार इस अजगर को लड़को ने पकड़ लिया और एक थैले में बंद कर दिया। सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को लड़को ने थैले में बंद अजगर को सौंप दिया।