मामला हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिदोखर पुरई का है जहां पर एक व्यक्ति को चार साल पहले लोहिया आवास तो मिला लेकिन पैसे की एक ही किस्त 09-05-2016 को मिल सकी जब कि दूसरी किस्त के चार साल हो गये पर किस्त को जमीन निगल गयी या आसमान खा गया कुछ पता नही
जी हां जब पीड़ित गरीब व्यक्ति ने ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश यादव व अन्य अधिकारियो से जानकारी लेनी चाही थी तो पीड़ित गरीब व्यक्ति को दो साल तक पैसे मिलने का हवाला दिया जाता रहा पर दो साल होने के बाद पीडि़त व्यक्ति को डरा धमका कर और यह कहकर भगा दिया जाता रहा कि आपका पैसा किसी गांव के ही अन्य व्यक्ति के खाते मे चला गया है और यह पैसा अब नही मिलेगा और अगर ज्यादा कानूनी कार्यवाही करनी चाही तो तुम ही फस जाओगे।