पुरवा अधिशासी अधिकारी के एन पाठक ने आज नगर पंचायत पुरवा स्थित मिर्री चौराहे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और जो दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग करते नजर आए तो उनको पॉलीथिन का प्रयोग करने से मना किया और उनको शपथ दिलवाई की आप कभी दोबारा पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे और जो ग्राहक पॉलीथिन लेकर आएगा उन्हें पॉलीथिन का प्रयोग करने से मना करेंगे। इस दौरान मुसर्रत अली, पंकज लिपि मौजूद रहे।