मंदसौर जनपद पंचायत के गांव सेमलिया हीरा में लगातार हो रही हैं अनियमितता और भ्रष्टाचार

2020-09-19 12

मंदसौर ग्राम पंचायत सेमलीया हिरा के ग्रामीणों का आरोप है कि वहां के सरपंच पति और सचिव ने मिलकर पूरी पंचायत को हड़प लिया है। पूरी तरह से भ्रष्टाचार किया है, बगीचे की भूमि पर भी प्लाट वितरित कर दिए हैं और तो और अवैध रूप से पट्टे भी दे दिए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि 1 साल हो गए लगातार लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर यही रहा तो आने वाले चुनाव में ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। फर्जी पट्टो का वितरण सरपंच पति द्वारा दिये गए। विधायक से लेकर कलेक्टर को अवगत कराया लेकिन किसी ने नही सुनी। फर्जी मस्टर बिल लगाकर किया लाखों रुपये का गबन।

Videos similaires