किसान बिल हैं साज़िश या कराएंगे पैसों की बारिश: Solid Baat with Mukesh Kejriwal: SB37

2020-09-19 8

मोदी सरकार संसद में तीन किसान बिल ले कर आई है। इनसे खेती में बड़े बदलाव होने वाले हैं। किसान इसके खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले साल जिनसे पांव छू कर आशीर्वाद लिया था, उन प्रकाश बादल की पार्टी क्यों हो गई इन्हीं बिल पर सरकार से अलग? किसानों का यह मुद्दा इस समय क्यों हो गया है हमारे लिए बेहद अहम?जानिए खास कार्यक्रम ‘सॉलिड बात विद मुकेश केजरीवाल’ में-