The NIA on Saturday arrested nine suspected Al Qaeda operatives for allegedly planning a terror strike in various parts of the country at the behest of handlers from Pakistan.The agency swooped down on the group operating out of Murshidabad in West Bengal and Ernakulam in Kerala in an early morning raid, and has recovered country made pistols, a rudimentary body armour, literature on home made IEDs and other “incriminating material”.Watch video,
देश के अलग-अलग प्रमुख शहरों में आतंकी हमले की फिराक में रहे संदिग्ध आतंकियों के नापाक मंसूबों पर एनआईए ने पानी फेर दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने केरल और पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला?
#NIA #AlQaedaTerrorist