न्यूज नेशन ने दिशा सालियान को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू की है. न्यूज नेशन ने चश्मदीद से मिले सबूत को सीबीआई को सौंप दिया है. अब सीबीआई तय करेगी कि आगे क्या करना है. चश्मदीद ने न्यूज नेशन पर खुलासा किया था कि दिशा के साथ रेप हुआ था और उसे 14वें माले से फेंका गया था.#Desh_For_Disha #DishaSalian