आजाद अध्यापक शिक्षक संघ में मंत्री हरदीप सिंह डंग को अपनी प्रमुख मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

2020-09-19 4

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला मंदसौर के जिलाध्यक्ष श्याम मीणा, संभागीय उपाध्यक्ष विक्रम कछावा, संभागीय प्रवक्ता प्रदीप द्विवेदी के नेतृत्व में सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग को अपने लंबित मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा की व समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री जी ने आस्वस्थ किया कि आपकी मांगो से प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया जावेगा और हल करवाने का प्रयास करूंगा। अध्यापक शिक्षक संवर्ग/ राज्य शिक्षा सेवा के नियमित कर्मचारियों की महत्वपूर्ण उचित मांग एवं समस्याएं श्रीमान की सेवा में सादर प्रस्तुत है। रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें। छठे एवं सातवें वेतनमान के रोके गए समस्त एरियर्स का भुगतान किया जावे। कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जावे। NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जावे।

Videos similaires