उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में आज एसपी आफिस कैंपस में तब अफरा-तफरी मच गयी जब पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर केरोसीन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। यहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक के हाथ से तेल का डिब्बा छीन लिया और पीड़ित को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। दरअस्ल कादीपुर विधानसभा क्षेत्र का निवासी अनिल चोपड़ा का आरोप है कि कादीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंदर चौधरी के बेटे अंगद चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की है। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी थी पर पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस कारण वो आज फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंचा। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी सुल्तानपुर शिवहरि मीणा ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा की युवक को अगर स्थानीय पुलिस से मद्द नहीं मिली थी तो उसे मुझसे या फिर पुलिस महकमे के अन्य बड़े अधिकारियों से कहना था। आत्मदाह का प्रयास करना गलत है। युवक की बातों को सुना गया है न्याय संगत कार्यवाही होगी।