कोरोना वायरस के संक्रमण से राहत पाने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री मोहसिन रजा एक बार फिर फार्म में हैं। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने प्रदेश में बढ़ते लव जेहाद के मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि प्रदेश में साजिश के तहत लव जेहाद के मामले बढ़ रहे हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार अब अध्यादेश भी ला सकती है। इसकी तैयारी भी शुरु हो गई है। मंत्री ने कहा कि अब धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि प्रदेश में साजिश के तहत लव जेहाद फैलाया जा रहा है। प्रदेश के कुछ दल भी तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए इसको बढ़ावा दे रहे हैं। मासूम लड़कियों को गुमराह किया जा रहा है। विवाह के बाद उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।