न्यूज नेशन ने दिशा सालियान की मौत से जुड़े सभी सबूत सीबीआई को सौंप दिया है. दिशा सालियान को न्याय दिलाने के लिए न्यूज नेशन बड़ी मुहिम चला रहा है, जिसे राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है. एक चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया था कि दिशा सालियान को चार लोगों ने मिलकर फ्लैट से नीचे फेंका था. #Desh_For_Disha