Yogi की रक्षक पुलिस बनी भक्षक! वर्दी का धौंस दिखाकर दिव्यांग को बेरहमी से पीटा

2020-09-19 8

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस पर वर्दी का नशा किस कदर चढ़ा है इसकी एक तस्वीर कन्नौज जिले के सौरिख थाने से सामने आई है। जहां वर्दी का धौंस दिखाते हुए एक सिपाही गरीब दिव्यांग पर टूट पड़ा और लात घूसों से पीटने के बाद घसीटते हुए थाना लाया और धक्का देकर उसे जमीन पर पटक दिया।
#Cm_Yogiadityanath #UP_Police