दिशा सालियान केस का भी सीबीआई जांच होनी चाहिए : रामदास अठावले

2020-09-19 5

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) केस में चश्मदीद न्यूज ने नेशन पर कई राज खोले हैं. चश्मदीद ने बताया कि दिशा के साथ चार लोगों ने हैवानियत की थी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दिशा सालियन ने क्यों आत्महत्या की, इस मामले का कनेक्शन सुशांत मामले से जुड़ता दिख रहा है. मुंबई पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है, सुशांत केस में भी मुंबई केस को कोई सफलता नहीं मिली है. दिशा सालियान केस का भी सीबीआई जांच होनी चाहिए.#ExposeDishaSalianCase #DeshKiBahas

Videos similaires