Disha Salian Death: बस कुछ ही देर में CBI को सबूत सौंपेगी Newsnation की टीम

2020-09-19 4

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) के केस में बड़ा खुलासा हुआ है. दिशा मामले के सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन (News Nation) को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. पार्टी में दिशा के मंगेतर रोहन रॉय समेत कुल 6 लोग मौजूद थे. पार्टी वाली रात दिशा की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. न्यूज नेशन के पास इस मामले में कई सबूत मौजूद हैं. 1 बजे न्यूज नेशन इन सबूतों को सीबीआई के हवाले करेगा.
#ExposeDishaSalianCase #DishaSalian #ExposeDishaSalianCase