नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की..... एनआईए ने पश्चिम बंगाल (west bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) और केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) में कई ठिकानों पर छापेमारी की........ इस दौरान, पाकिस्तानी आंतकी संगठन अलक़ायदा (Al Qaeda) से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.......