झाँसी: झाड़ियों में लाश मिलने से मचा हड़कंप

2020-09-19 6

झांसी- लाल कुर्ती थाना सदर बाज़ार अंतर्गत हासरी पुल के झाड़ियों में लाश मिलने से मचा हड़कंप। बताया गया है 17 सितम्बर सुबह 9 बजे रवि बाल्मिकी मजदूरी के लिए अपने घर से निकला था और घर न आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, वहीं रवि वाल्मिक पुत्र मथुरा प्रसाद का कोई पता नहीं मिला, वहीं लोंगो से जानकरी मिली कि लाल कुर्ती की झाड़ियों में एक लाश पड़ी हुई है। तभी आज 19 सितंबर को मिर्तक रवि बाल्मिकी की लाश मिली। मौका ए वारदात पर सदर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

Videos similaires