इकदिल के मेन चौराहे पर आवारा गोवंश का आतंक, यातायात हो रहा है प्रभावित

2020-09-19 2

इकदिल के मेन चौराहे पर आवारा गोवंश का आतंक साफ देखने को मिल रहा है कि किस तरीके से 1 गोवंश है जो इकदिल के मेन चौराहे पर तांडव मचा हुआ नजर आ रहा है। उसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान देता हुआ नजर नहीं आ रहा है।