गांवों में बन रहे गोशालाओं और मनरेगा योजना का डीएम ने किया निरीक्षण

2020-09-19 4

गांवों में बन रहे गोशालाओं और मनरेगा योजना का डीएम ने किया निरीक्षण
#lockdown #coronavirus #gaav #gausala #dm ne kiya nirikshan
सुल्तानपुर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अचानक गांव में गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान वे गांव में निर्माणाधीन गोशालाओं के अलावा गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय और आवास पात्रता की भी हकीकत देखी। इतना ही नही मनरेगा के तहत बन रहे तालाब का भी डीएम ने निरीक्षण किया। तालाबों की स्थिति देखकर डीएम की नाराजगी दिखी ।
बताते चले की रवीश गुप्ता ने हाल में ही जिलाधिकारी का चार्ज लिया है। इस दौरान वे गांव की हकीकत जानने के लिये लंभुआ ब्लॉक के नरेन्द्रापुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इसके बाद वे गांव में बन रहे सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण करने पहुंचे। वहां भी जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वहीँ पीएम आवास के तहत चयनित किये हुये लोगों की पात्रता भी देखी। इसके बाद वे मनरेगा के तहत बन रहे तालाब का भी निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि सब कुछ ठीक है लेकिन कुछ और अच्छा करने के जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल में उन्होंने जिलाधिकारी का चार्ज लिया है लिहाजा हकीकत देखने के लिये वे यहाँ पहुंचे है। धीरे धीरे हर चीज को दुरुस्त किया जायेगा।

Videos similaires