भरथना कस्बे में दबंगों ने परचून की दुकान पर लूटपाट कर फरार हुए थे। इसके बाद वह एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने तमंचे के बल पर पेट्रोल भी डलवा कर मौके से फरार हो गए। तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरीके से दबंग है, जो पेट्रोल पंप कर्मचारी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी संबंध में इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि इस संबंध में महिला पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।