औरैया: पुलिस के लिए एक मिसाल बनकर सामने आये कपिल गुज्जर

2020-09-19 1

औरैया। आपने खाकी वाले तो बहुत देखे होंगे, लेकिन हम आप को एक छोटे सिपाही की पोस्ट पर तैनात कपिल गुज्जर से मिलवाते है। जो कि पुलिस के लिए एक मिसाल बन कर सामने आये। कपिल को जहाँ भूखे बच्चे दिख जाते कपिल सब छोड़कर उनके खाने का प्रबंध करते यहां तक कि पैरों में जूते चप्पल न होने पर खुद ही शूज की दुकान पर लेकर जाते और उनको पहनाते। आप देख सकते हैं किस तरह यह एक सिपाही कितने बच्चों के लिए शूज की दुकान पर गरीब बच्चों के साथ जाकर सब को जूते चप्पल दिलवाते नजर आ रहे।

Videos similaires