डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से प्रदेश के 22 लाख किसानों को 4 हजार 688 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत डिंडौरी जिले में 754 किसान लाभांवित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे कृषि लाभ का व्यवसाय बने और किसानों का जीवन खुशहाल हो। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर में दिव्यांगों को मोटराइज्ड थ्री व्हीलर बांटे।