गाड़ी पर कोविड-19 और पुलिस के नाम का सहारा लेकर हो रहा था अवैध काम

2020-09-19 1

गाड़ी पर कोविड-19 और पुलिस के नाम का सहारा लेकर हो रहा था अवैध काम
#lockdown #coronavirus #police #covidka sahara #avaidh kaam
कोविड की महामारी से पूरा विश्व परेशान है मगर कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं । बाराबंकी में जो हुआ वह इसी ओर इशारा कर रहा है जहाँ कोविड 19 ऑन ड्यूटी और पुलिस का नाम लिखी गाड़ी से अवैध काम किया जा रहा था । पुलिस ने इसकी गाड़ी से लगभग ढाई लाख रुपये नगद और अनगिनत बियर के केन बरामद कर लिए । पुलिस की कार्यशैली पर तब शक गया जब बियर के केन थाने लाये गए क्योंकि थाने पर जो बियर के केन लाये गए उनकी संख्या उस मुकाबले कम थी जो गाड़ी से निकले थे । यह केन बीच रास्ते में जमीन खा गई या आसमान निगल गया इसका तो पता नही मगर यह जरूर साफ हो गया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास जरूर कर रही है ।

Videos similaires