छिंदवाड़ा जिले में एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने वाले लोगों पर 22 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। SDM ने पूर्व विधायक समेत 22 लोगों पर FIR दर्ज करवाई है। दरअसल जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पदयात्रा निकाली थी, जोकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से होकर लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय कर शुक्रवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा मुख्यालय पहुंची थी। यहां पर एक बड़ी रैली का रूप लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया था। इस बीच जब ज्ञापन देने की बारी आई तब असहज स्थिति निर्मित हो गई थी जिसमें कांग्रेस के किसान नेता बंटी पटेल ने चौरई एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर आक्रोशित होकर स्याही लगा दी थी। दोनों पक्षों के बीच झुमा झपटी भी हुई थी इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।