बीकेटी में सर्राफ से लूट, विरोध पर बदमाशों ने दुकानदार को पीट पीटकर किया अधमरा

2020-09-19 3

बीकेटी में सर्राफ से लूट, विरोध पर बदमाशों ने दुकानदार को पीट पीटकर किया अधमरा लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना पुलिस की गश्त की पोल उस वक्त खुल गई जब बदमाशों ने एक शराब कारोबारी से लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने सर्राफ का बैग छीनने की कोशिश की लेकिन सर्राफ कारोबारी बदमाशों से निहत्थे ही भिड़ गया। इस दौरान नकाबपोश लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने सर्राफ को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। छीना झपटी में बैग से कुछ जेवरात बिखर गए जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद सर्राफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं घायल सर्राफ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।