मंदसौर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, थाना नारायणगढ बूढा चैकी की सक्रियता से 2 स्मैक तस्कर पकडाये, आरोपी तस्करों के कब्जे से 270 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती लगभग 2.7 लाख रूपये की जप्त की गई। मौके से 02 आरोपी तस्करों को किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग की सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 13 सीए 0335 को भी किया गया जब्त।