नोएडा: धोखाधड़ी के मामले में पीएसए इंपेक्स के निदेशक को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

2020-09-19 116

नोएडा। क्राइम ब्रांच की टीम ने नोएडा की एग्जोटिका ड्रीम वेली सोसाइटी से एक ऐसे बिल्डर और डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसने हजारों लोगों को अच्छे आशियाने का ख्वाब दिखाकर लूटा। आरोपी बिल्डर लोगों की सैकड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर फरार था। इसके बाद पीड़ित लोगों ने आरोपी बिल्डर्स के खिलाफ थाना 49 में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर पुलिस ने आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नोएडा जोन-1 राजेश एस ने बताया कि लोगों को फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में करीब दो वर्षों से वांछित चल रहे एक रीयल स्टेट कंपनी पीएसए इंपेक्स के निदेशक हरीश कुमार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

Videos similaires